हेल्दी रागी रोटी

offline
पकवानगली लेकर आया है कर्नाटक स्टाइल में बनने वाली रागी रोटी. आप इसका लुत्फ दही, सांभर या अचार के साथ ले सकते हैं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप रागी का आटा
    1 से डेढ़ कप पानी
    नमक स्वादानुसार

विधि

- एक बड़े बर्तन में नमक और पानी का घोल बना लें.
- घोल में अब रागी का आटा डालें और इसे अच्छी तरह से गूंद लें. ध्यान रखें की आटा ज्यादा गीला न हो. अगर यह गीला रह जाएगा तो रोटियां टूटने लगेंगी. ( आप चाहें तो टेस्ट के लिए आटे में प्याज भी मिला सकते हैं.)
- गूंदे हुए आटे की लोइयां तोड़ लें और इनकी रोटियां बेल लें.(बथुआ का पराठा)
- एक कटोरी में थोड़ा सा पानी लें और साथ ही एक साफ कपड़ा भी रखें. कपड़े को कटोरी में रखे पानी में डूबोकर निचोड़ लें. (बेसन का पराठा)
- अब धीमी आंच में तवा गर्म करने के लिए रखें. (बच्चे क्या, बड़ों को भी भाएगा यह पराठा)
- रोटी को तवे पर डालें और गीले कपड़े से दबाते हुए दोनों साइड से सेक लें.
- इसी तरह बाकी की रोटियों को भी सेक लें. (बीकानेरी दाल पराठा)
- रागी रोटी तैयार है. दही, सांभर या अचार के साथ परोसें.
- अगर आप इन रोटियों को ढक्कर रखेंगे तो इनमें नमी बनी रहेगी. (मल्टी ग्रेन मसाला रोटी)