पाव भाजी की चटोरी हैं सोनम कपूर

offline
रैम्प पर जलवे बिखेरने वाली फैशन आइकॉन सोनम कपूर इतना फिट रहती हैं. पर क्या आपको पता है सोनम पाव भाजी की चटोरी हैं. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी)
    एक कटी गाजर
    आधा कटोरी पत्ता गोभी, बारीक कटी हुई
    आधा कटोरी ताजा बीन्स, बारीक कटे हुए
    1 बड़ा प्याज, बारीक कटा हुआ
    2 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
    80 ग्राम सफेद मक्खन
    5 ग्राम कटा अदरक
    नमक स्वादानुसार
    दो छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला
    8 कटी हरी मिर्च
    5 ग्राम कटा हरा धनिया
    150 ग्राम बारीक कटे टमाटर
    150 ग्राम ताजा टमाटर प्यूरी
    एक छोटा चम्मच साबुत जीरा
    250 ग्राम उबाले और मैश किए आलू,
    1 प्याज गोल कटा हुआ
    50 ग्राम मक्खन
    4 नींबू कटे

विधि

- सफेद मक्खन को एक बर्तन में पिघलाएं और जीरा डालें, जब यह तड़कने लगे तो कटी अदरक और प्याज डालकर एक मिनट तक भूनें.
- अब अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और हल्‍का भूरा होने तक भूनें.
- इसके बाद सारी कटी सब्जियां डाल दें.
- 10 मिनट तक भूनें. फिर टोमैटो प्यूरी और कटे टमाटर डालें. 7-8 मिनट तक पकाएं.
- कटे टमाटर नरम पड़ जाने चाहिए. इसमें पाव-भाजी मसाला , नमक डालें और धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं.
- हांडी को आंच से उतारकर कटा हरा धनिया डालें.
- मक्खन लगे और ग्रिल किए पाव के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
- साथ में कटा प्याज, नीबू और अमूल मक्खन का टुकड़ा भी रखें.