दीपवीर ने इस ड्रिंक से किया था मेहमानों का स्वागत

offline
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे के हो गए हैं. इटली के लेक कोमों में दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की. पिछले दो दिनों तक उनके फैन्स उनकी झलक पाने को बेकरार थे, क्योंकि दीपवीर ने शादी के दौरान कोई भी फोटो किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं थी. फाइनली 15 नवंबर को देर शाम दोनों ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर कीं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे के हो गए हैं. इटली के लेक कोमों में दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की. पिछले दो दिनों तक उनके फैन्स उनकी झलक पाने को बेकरार थे, क्योंकि दीपवीर ने शादी के दौरान कोई भी फोटो किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं थी. फाइनली 15 नवंबर को देर शाम दोनों ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर कीं.

ऐसा था विराट-अनुष्का की शादी का मेन्यू, स्वीट में थी रबड़ी

जिस तरह शादी में सजावट और खान-पान पर हमेशा ही लोगों की निगाहें होती हैं. ठीक इसी तरह दीपिका रणवीर की शादी के मेन्यू के बारे में भी लोग जानना चाहते थे. हर किसी मन में सवाल था कि साल की रॉयल शादी में आखिर दीपवीर ने मेहमानों का स्वागत कैसे किया.

ये है रणबीर कपूर की पसंदीदा डिश, जानिए रेसिपी

चूंकि दीपिका कोंकणी हैं और उनकी फेवरेट चीजों में फिल्टर्ड कॉफी व रसम हैं. इसी लिहाज से दीपवीर ने मेहमानों को वेलकम ड्रिंक के रूप में फिल्टर्ड कॉफी सर्व की. बॉलीवुड पेपराजी मानव मंगलानी की मानें तो दीपिका को फिल्टर्ड कॉफी बेहद पसंद है. इसीलिए इसे खासतौर से सर्व करने के लिए बेंगलुरू से मंगाया था. जबकि खाने में विशेषतौर पर साउथ इंडियन कुजीन शामिल किए गए थे.

दीपिका को शाकाहारी, नॉनवेज में ये सब खाना रणवीर को पसंद

इन पकवानों को बनाने के लिए कोंकणी खाना परोसा गया. पूरनपोली, रसम और साउथ इंडियन खाना बनाने के लिए शेफ और हलवाई कर्नाटक से बुलाए गए थे. जबकि इटैलियन कुजीन और केक के लिए स्विटजरलैंड से शेफ बुलाए गए थे. खाना परोसने वाला स्टाफ था तो इटैलियन पर उनका पहनावा पूरी तरह से दक्षिण भारतीय था.