• X

    दीपिका को शाकाहारी, नॉनवेज में ये सब खाना रणवीर को पसंद

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. इटली के लेक कोमो के एक रिजॉर्ट में उन्होंने शादी की. दीपवीर की शादी के मेन्यू में इंडियन से लेकर कॉन्टिनेंटल तक, हर तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया. दोनों को एक-दूसरे की पसंद का भी काफी खयाल है, लेकिन खान-पान के मामले में दोनों का स्वाद कुछ अलग है. आइए हम आपको बताते हैं दोनों के पसंदीदा खान-पान के बारे में.

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. इटली के लेक कोमो के एक रिजॉर्ट में उन्होंने शादी की. दीपवीर की शादी के मेन्यू में इंडियन से लेकर कॉन्टिनेंटल तक, हर तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया. दोनों को एक-दूसरे की पसंद का भी काफी खयाल है, लेकिन खान-पान के मामले में दोनों का स्वाद कुछ अलग है. आइए हम आपको बताते हैं दोनों के पसंदीदा खान-पान के बारे में.

    ये कम ही लोग दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन कुक हैं. दीपिका अपनी कुकिंग का श्रेय अपनी मां को देती हैं. उन्हें साउथ इडिंयन कुजीन खूब भाते हैं. उनकी पंसदीदा डिशेस में इडली, सांभर, डोसा है. जबकि रशम उन्हें ज्यादा भाती है.

    परिणीति चोपड़ा की फिटनेस का राज छुपा है इस सीक्रेट डाइट में

    दीपिका के ब्रेकफास्ट में शामिल होती हैं ये चीजें
    दीपिका अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. ब्रेकफास्ट में दो अंडे और लो फैट मिल्क लेना पसंद करती हैं. जबकि लंच में भी लो फैट वाले साउथ इंडियन खाना पसंद करती हैं. शाम को एक फिल्टर कॉफी पीती हैं और डिनर में हैवी फूड से बचती हैं. कभी कभार उन्हें स्टीम्ड फिश और बिरयानी खाना अच्छा लगता है.

    इसके इतर वे साधारण खाने को मजे से खाती हैं. जिसमें चपाती, सलाद, हरी सब्जियां और अखरोट और बादाम शामिल हैं. जबकि दीपिका बिजी शेड्यूल में भी हर दो घंटे में जूस पीती हैं, जो उनकी खूबसूरती का राज है.

    ऐसा है दीपिका रणवीर की शादी का मेन्यू, सर्व होंगी ये डिशेस

    चटकारे खाना खाते हैं रणवीर सिंह
    ये तो हो गई दीपिका के खान-पान की बात. आइए आपको बताते हैं उनके हसबैंड यानी रणवीर सिंह के खान-पान के बारे में. दीपिका की तरह रणवीर सिंह भी खान-पान पर काफी ध्यान देते हैं. वे ऑलिव और हरी सब्जियां लेना पसंद नहीं करते, क्योंकि ऑलिव में लो कैलोरी होती है और वेजिटेबल्स हाई फाइबर वाले होते हैं.

    ऐसा हो सकता है प्रियंका-निक के रोका पार्टी का मेन्यू

    रणवीर मसालेदार खाने में ज्यादा रुचि रखते हैं. Nutella और Jalapenos peppers खाने के भी वे शौकीन हैं. वे कभी कभार चाइनीज फूड चख लेते हैं. पिछले कई साल से शेफ 'हर्ष दीक्षित' और 'मोहित सावरगांवकर' ही रणवीर सिंह की डाइट चार्ट तैयार कर रहे हैं. इन्होंने रणवीर के डाइट प्लान में बैलेंस्ड हाई प्रोटीन और कार्बोहाईड्रेट फूड्स शामिल किए हैं. जिसे वे फॅालो करते हैं.
    ऐसा था दीपिका-रणवीर की शादी का मेन्यू

    रणवीर को मटन से बनी चीजें जैसे हैदराबादी और लखनवी डिशेस बहुत पसंद आती हैं. मीठे में रणवीर को चॉकलेट्स पसंद है, चाहे वो वनिला आइसक्रीम के साथ चॉकलेट केक ही क्यों न हो. उन्हें अपनी नानी के हाथ के बने बेसन के लड्डू आज भी बहुत याद आते हैं जिन्हें वो हर दीवाली पर बनाया करती थीं.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए