तेजपत्ते में छिपा है कई बीमारियों का इलाज

offline
भारतीय खाने में तेजपत्ते का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. दाल हो या पुलाव सभी में तेजपत्ते का तड़का लगाया जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि तेजपत्ता सिर्फ खाने में खुशबू ही नहीं लाता बल्कि यह बहुत फायदेमंद भी है. जानें कैसे खाने पर मिलेंगे इसके कौन-कौन से फायदे...

विधि

- तेजपत्ता बदहज्मी में बहुत मददगार है. 5 ग्राम तेजपत्ता को एक टुकड़े अदरक के साथ पानी में उबाल लें और इसमें शहद मिलाकर दिन में दो बार लेने से बहुत आराम मिल सकता है. (जरूर लें मुनक्के और शहद का ये जबरदस्त कॉम्बिनेशन)
- तेजपत्ता उबालकर इसका पानी पीने से यह सिरदर्द में बहुत लाभकारी है. (ये है आम को महीनों तक स्टोर करके रखने का राज)
- रात में सोने से पहले तेज पत्ता के तेल को पानी के साथ लेने से यह अच्छी नींद दिलाता है. (जानें कैसे खाएं मलाई)
- नाक से खून आने पर भी तेज पत्ता उबालकर पानी पीना काफी फायदेमंद है. (ऐसे खाएं अंजीर, होगी शारीरिक कमजोरी दूर)
- किडनी की दिक्कत होने पर अगर आप 5 ग्राम तेजपत्ता 200 मि.ली. पानी में उबालकर पिएंगे तो यह किडनी में पत्थर बनने नहीं देता है. पानी को तब तक उबालें जब तक कि यह एक तिहाई न रह जाए.

Photo- shop.efficientbazaar.com