किचन में मौजूद इन चीजों से बनता है छाछ मसाला पाउडर

offline
गर्मी के मौसम में छाछ पीना तो बनता है. अगर घर में छाछ मसाला नहीं है तो अपनाइये ये टिप्स और इसे मिनटों में तैयार कीजिए.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 टेबलस्पून जीरा
    1 टेबलस्पून सफेद मिर्च
    1/2 टेबलस्पून काली मिर्च
    2 1/2 टेबलस्पून साबुत धनिया
    1 टेबलस्पून काला नमक
    स्वादानुसार नमक
    1 1/2 टेबलस्पून सोंठ पाउडर (सूखे अदरक का पाउडर)
    1 1/2 टेबलस्पून पुदीने की सूखी पत्तियां
    1 टेबलस्पून अमचूर पाउडर

विधि

- एक फ्राई पैन में जीरा और धनिया के बीज डालें.
- हल्की आंच में इन्हें भूरा होने तक भूनें.
- अब ठंडा होने दें.
- इसके बाद मिक्सर जार में जीरा, धनिया के बीज, अमचूर, सोंठ, पुदीना और काली मिर्च डालें.
- अब सारी सामग्री को मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
- फिर पिसे हुए मसाले को जार से निकालकर ठंडा कर लें.
- लीजिए तैयार है छाछ मसाला. इसे एयरटाइट डिब्बे में रखें और जब चाहें छाछ में इस्तेमाल करें.

नोट - अगर आपके पास सफेद मिर्च नहीं है तो काली मिर्च आवश्यकतानुसार मिला सकते हैं. सफेद मिर्च पाउडर से छाछ का रंग बरकरार रहता है.
- टेस्ट को और बेहतर बनाने के लिए आप चाहें तो एक छोटी चम्मच हींग भी मसाले में मिला सकते हैं.
- छाछ को हल्का मीठा ट्विस्ट देने के लिए आप इसमें चीनी या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.