इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं अपनी डाइट बेहतर

offline
एक संतुलित और बेहतर आहार या डाइट स्वस्थ जीवन की कुंजी होती है. आहार में अलग-अलग चीजें शामिल करना ही इसे बेहतर बनाता है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे प्लान करें या कैसे बनाएं अपनी डाइट को बेहतर.

विधि

- खाने में चीनी और नमक की मात्रा कम होनी चाहिए.
- आहार में फैटी चीजें शामिल न करना ही बेहतर है.
- ज्यादा कार्बोहाइड्रेट चीजों से भी दूर रहना चाहिए.
- हरी सब्जियां और फल खाने में जरूर शामिल करें. ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं.
- रोजाना दूध जरूर पिएं.
- खाने को ज्यादा फ्राई करने से बचें.  
- खाने को जितना हो सके स्टीम कर, उबालकर या हल्का तलकर ही खाएं.
- थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ हल्का खाते-पीते रहें.
- नॉन-वेज में मछली बहुत फायदेमंद मानी जाती है.
- ड्राई फ्रूट्स की बात करें तो बादाम और अखरोट भी संतुलित आहार का अहम हिस्सा हैं.
- अंत में खाने पीने के अलावा एक अच्छी नींद भी बेहद जरूरी होती है.