कुट्टू की खिचड़ी

offline
इस नवरात्री ज्यादा तेल वाला खाना करें ऐवॅाएड और बनाएं कुट्टू की यह सिंपल सी खिचड़ी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप साबुत कुट्टू
    2 आलू टुकड़ों में कटे हुए
    1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
    आधा छोटा चम्मच साबुत जीरा
    1 छोटा चम्मच चीनी
    2 बड़ा चम्मच मूंगफली
    1 बड़ा चम्मच घी
    सैंधा नमक स्वादानुसार
    तेल तलने के लिए

सजावट के लिए

1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

विधि

- सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में मूंगफली को भून लें और आंच बंद कर दें.
- जब मूंगफली ठंडी हो जाए तब इसे मिक्सर में दरदरा पीस लें. (व्रत स्पेशल फरियाली चूरमा)
- अब कुट्टू को भी कई बार धोकर साफ कर लें और इसे अलग रख दें. 
- धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.  (खीरे और कुट्टू के पकौड़े)
- तेल के गर्म होते ही इसमें जीरा डालें. जैसे ही जीरा चटकने लगे तब इसमें हरी मिर्च और अदरक डालकर भून लें.
- अब आलू के टुकड़ों को डालकर कड़छी से चलाते हुए 2 से 3 मिनट तक फ्राई करें. (कुट्टू के आटे का डोसा)
- आलू के सुनहरा होते ही मूंगफली पाउडर, कुट्टू, नमक और चीनी डालें और ढककर 1 से 2 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद आंच बंद कर दें. (पालक और कुट्टू के पकौड़े)
- कुट्टू की खिचड़ी तैयार है. इसपर नींबू का रस निचोडे़ और धनिया पत्ती से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.