जानिए कि गर्मी में क्यों पीना चाहिए खस का शरबत

offline
खस की तासीर ठंडी होते है और गर्मी में खस का शरबत पीना शरीर को ठंडक पहुंचाता है. यह खुद को हाइड्रेट रखने का एक बेस्ट ऑप्शन है. गर्मी में इसे पीने से कई लाभ होते हैं जिनमें से कुछ ये हैं.

विधि

खस की तासीर ठंडी होते है और गर्मी में खस का शरबत पीना शरीर को ठंडक पहुंचाता है. यह खुद को हाइड्रेट रखने का एक बेस्ट ऑप्शन है. गर्मी में इसे पीने से कई लाभ होते हैं जिनमें से कुछ ये हैं.

- खस का शरबत पीने से प्यास जल्दी बुझती है. इसे नींबू का रस मिलाकर भी पिया जा सकता है.
- इसके सेवन से शरीर हीट स्ट्रोक से बचा रहता है, साथ ही शरीर की जलन भी मिटती है.
- खस में विटामिन B6, मैंगनीज आदि भरपूर मात्रा में होता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रह सकता है.
- आंखों में होने वाले लालपन की दिक्कत को भी दूर करता है खस के शरबत का सेवन.
- खस का शरबत एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इम्यूनिटी बढ़ाने में बहुत लाभकारी है.
- खस के शरबत का नियमित रूप से पीना कभी भी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है.