पाना चाहते हैं सुरीली आवाज तो इससे बेहतर और कुछ नहीं

offline
मुलेठी से आवाज के मधुर बनने की बात तो आपने सुनी ही होगी पर क्या आप जानते हैं कि इसमें कई और गुण भी छिपे हैं. जी हां, मुलेठी में कई ऐसे गुण हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. मुलेठी एक ऐसी फायदेमंद वनस्पति है जिसका उपयोग कई रोगों के इलाज में होता है.

विधि

मुलेठी से आवाज के मधुर बनने की बात तो आपने सुनी ही होगी पर क्या आप जानते हैं कि इसमें कई और गुण भी छिपे हैं. जी हां, मुलेठी में कई ऐसे गुण हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. मुलेठी एक ऐसी फायदेमंद वनस्पति है जिसका उपयोग कई रोगों के इलाज में होता है.

इसका पौधा करीब 6 फुट तक लंबा होता है. यह बाहर से भूरी, पर अंदर से पीली नजर आती है. एक बार जमीन से उखाड़ लेने के बाद करीब 2 साल तक दवा के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आयुर्वेद के अनुसार मुलेठी अपने नायाब गुणों के कारण तीनों दोषों- वात, कफ और पित्त को शांत करती है.आइए जानते हैं इसके बाकी फायदों के बारे में.

- स्वाद में मीठी होने की वजह से इसका यह नाम 'यष्ट‍िमधु' भी है.
- आवाज को मधुर और सुरीली बनाती है मुलेठी से.
- दूध के साथ मुलेठी खाने से शरीर को ताकत मिलती है.
- घी या शहद के साथ मिलाकर मुलेठी का सेवन हार्ट से जुड़ी समस्याओं को पैदा नहीं होने देता है.
- मुंह में छाले हो जाने पर मुलेठी चूसना और इसके पानी से कुल्ला करने या इसे पीने से आराम मिलता है.
- मुलेठी आंखों की रोश्नी बढ़ाने में भी लाभकारी है.
- स्किन जल जाने पर मुलेठी के चूर्ण और मक्खन का लेप लगाने से ठंडक मिलती है.
- खाने के अलावा मुलेठी घिसकर चेहरे पर लगाने से दाग और मुंहासे भी दूर होते हैं.
- मुलेठी खून को भी शुद्ध करती है.
- पेट के अल्सर में भी मुलेठी का सेवन फायदेमंद है.
- मुलेठी को काली-मिर्च के साथ खाने से कफ पतला होता है.