इस रेस्टोरेंट में रोबोट सर्व करते हैं खाना, जानिए क्या है खास
offline
चेन्नई में रोबोट थीम पर आधारित देश का पहला रोबोटिक रेस्टोरेंट तैयार हुआ है. इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसमें खाना रोबोट द्वारा सर्व किया जाता है. हर एक टेबल पर एक आईपैड लगे हुए हैं, जिससे कस्टमर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
विधि
चेन्नई में रोबोट थीम पर आधारित देश का पहला रोबोटिक रेस्टोरेंट तैयार हुआ है. इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसमें खाना रोबोट द्वारा सर्व किया जाता है. यहां मेन्यू में चाइनीज और थाई खाना रखा गया है. हर एक टेबल पर एक आईपैड लगे हुए हैं, जिससे कस्टमर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. कस्टमर जो भी ऑर्डर करते हैं वो सीधे किचन में पहुंचता है और जब ऑर्डर तैयार हो जाता है तो रोबोट वेटर्स कस्टमर्स की टेवल पर जाकर सर्व करते हैं. रोबोट्स के अंदर कुछ इस तरह की प्रोग्रामिंग सेट की गई है कि वह जानते हैं, कौन सी डिश किस टेबल तक लेकर जानी है और किस तरीके से सर्व करनी है.रोबोट के खाना सर्व करते समय अगर कोई उनके रास्ते में आ जाता है तो वह रुक जाते हैं. हालांकि इस नए तर्ज पर बनाए गए रोबोट रेस्टोरेंट में खाना रोबोट द्वारा नहीं बनाया जाता है वह आदमी ही बनाते हैं.
(शादी के बाद भी चाहती हैं स्लिम फिगर तो ये चीजें खाएं)
ये रोस्टोरेंट काफी रोमांचक है इसलिए यहां जो भी जाते हैं वो रोबोट के साथ सेल्फी तो जरूर लेते हैं. 20 दिसंबर को जब इस रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई तो काफी लोग रोबोट के हाथ का खाना खाने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे. यह रेस्टोरेंट कार्तिक कन्नन और वेंकटेश राजेंद्रन के आइडिया पर बना है. हालांकि यह इनकी पहली शुरुआत नहीं है इससे पहले दोनों ने मिलकर कुछ साल पहले चेन्नई में ही फ्लाइट की थीम वाले रेस्त्रां 747 रेस्टोरोंट की शुरुआत की थी जिसमें बैठने पर पूरी तरह से एरोप्लेन वाली फीलिंग आती है क्योंकि यह एरोप्लेन के तर्ज पर बनाया गया है.