ज्यादा नींबू पानी पीने से भी हो सकता है नुकसान, जानिए कैसे

offline
ये तो हम सभी जानते हैं कि नींबू पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. सुबह उठकर नींबू पानी पीने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. पर जैसा कि अति हर चीज की बुरी होती है, वैसे ही बहुत अधिक नींबू पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे शरीर को विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर्स तो मिलते हैं लेकिन इसके ज्यादा सेवन से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं.

विधि

ये तो हम सभी जानते हैं कि नींबू पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. सुबह उठकर नींबू पानी पीने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. पर जैसा कि अति हर चीज की बुरी होती है, वैसे ही बहुत अधिक नींबू पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे शरीर को विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर्स तो मिलते हैं लेकिन इसके ज्यादा सेवन से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं.

- नींबू में सिट्रस एसिड होता है जिससे दांत बहुत संवेदनशील हो जाते हैं. सिट्रस एसिड से दांतों की बाहरी परत यानी ऐनेमल को नुकसान पहुंचता है और फिर दांतों में झनझनाहट होने लगती है.
- जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है. इससे गैस्ट्रिक की समस्या बढ़ सकती है जिसका असर पाचन क्रिया पर भी पड़ता है.
- नींबू पानी ज्यादा पीने से हड्ड‍ियां भी कमजोर होने लगती हैं.
- नींबू पानी पीने से बार-बार पेशाब आता है जिससे शरीर में पानी की कमी यानी डीहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.
- नींबू में सिट्रस एसिड के अलावा ऑक्सलेट भी होता है. इसलिए इसके ज्यादा सेवन से ये क्रिसटल के रूप में शरीर में जमा हो जाते हैं और इससे किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.