अगर आप भी इस दिन खाते हैं मूली तो हो सकते हैं कंगाल

offline
हर कोई चहता है कि उसका दिन और जीवन हमेशा शुभ और आनंदमय बीते, तो आपको बता दें कि कुछ खास दिनों पर कुछ चीजों का सेवन न करें. हर दिन कुछ ना कुछ खाने की चीजों की मनाही होती है

विधि

हर कोई चहता है कि उसका दिन और जीवन हमेशा शुभ और आनंदमय बीते, तो आपको बता दें कि कुछ खास दिनों पर कुछ चीजों का सेवन न करें. कहा जाता है कि तृतीया को परवल खाने से शत्रुओं का वृद्धि होती है और द्वीतीया को कटेहरी खाना निषेध होता है.

हर दिन कुछ ना कुछ खाने की चीजों की मनाही होती है और इसके पीछे भी कई कारण हैं जैसे व्यक्ति के धन, यश और हर्ष का नाश न हो. अब जैसे प्रतिपदा को पेठा न खाने की बात कही जाती है. ऐसा करना धन का नाश करवाता है.

बताया यह भी जाता है कि चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है और पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है. ऐसे ही षष्ठी को नीम की पत्ती या फल या फिर दातुन मुंह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है, सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है, अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है और नवमी को लौकी खाना गोमांस खाने के समान होता है.

वहीं एकादशी को शिम्बी, द्वादशी को पोई और त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है.