नवरात्रि 2020: डायबिटीज के मरीज व्रत में रखें इन बातों का खास ख्याल

offline
हिंदू धर्म में नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व होता है. व्रत का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी है, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है.

विधि

हिंदू धर्म में नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व होता है. व्रत का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी है, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है.
डायबिटीज के मरीज अगर व्रत रख रहे हैं, तो उन्हें अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अधिक देर तक खाली पेट रहेंगे तो शुगर लेवल गड़बड़ा सकता है.
- डायबिटीज के मरीजों को लंबे समय तक खाली पेट रहने से बचना चाहिए. इसलिए व्रत के दौरान समय-समय पर कुछ न कुछ खाते रहें. इस तरह डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर का स्तर नॉर्मल बना रहेगा.
- व्रत के दौरान डायबिटीज के मरीज उन्हीं चीजों का सेवन करें, जिन्हें डाइजेस्ट होने में समय लगता है, साथ ही जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो.
नवरात्रि व्रत में ऐसी रखें डाइट, नहीं बढ़ेगा वजन

- डायबिटीज के मरीज हैं तो बेहतर होगा कि व्रत के दौरान समय-समय पर ब्लड शुगर के स्तर की जांच करते रहें.
- अगर व्रत के दौरान डायबिटीज के मरीज कमजोरी महसूस करें तो चाय और कॉफी पीने से बचें. बेहतर होगा कि कमजोरी महसूस होने पर ऐसी चीजों का सेवन करें जो ब्लड शुगर के स्तर को नॉर्मल बनाए रखने में मददगार हों.
- अगर व्रत के दौरान डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल 70 से कम हो जाए तो उनके लिए व्रत तोड़ना ही सही होगा.
- व्रत के दौरान डायबिटीज और खासतौर पर टाइप-2 डायबिटीज के मरीज रात के खाने के लगभग 2 से 3 घंटे के बाद ही एक्सरसाइज करें.
क्या नवरात्रि व्रत के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीना सही है?


- व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. इससे शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और सेहत भी बनी रहेगी.
- डायबिटीज के मरीज व्रत के दौरान हल्का खाना ही खाएं. छाछ फायदेमंद होती है. इसलिए व्रत के दौरान छाछ का सेवन जरूर करें.
- डायबिटीज के मरीजों के लिए नारियल पानी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड, विटामिन्स, कैल्शियम, आयरन और कई दूसरे न्यूट्रिएंट्स भी शामिल होते हैं, जिनसे शरीर को एनर्जी मिलती है. इसलिए व्रत के दौरान नारियल पानी पीना फायदेमंद रहेगा.