इस खास डाइट को फॉलो करके सुपरफ‍िट रहते हैं पीएम मोदी

offline
आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. मोदी अपने भाषणों, अपनी लाइफस्टाइल और पहनावे की वजह से जन-जन के प्रिय नेता बन चुके हैं. 17 सितंबर को उनका जन्मदिन होता है जिसे वो सादगीपूर्ण तरीके से मना रहे हैं. मां नर्मदा और हीरा बेन से आशीर्वाद लेने के लिए वो गुजरात में हैं. मोदी की सादगी का पता इसी बात से चलता है कि वो बहुत सादा खाना खाते हैं. 69 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए रोजाना सुबह योगा करते हैं. आइए जानते हैं PM Modi के बारे में और भी रोचक जानकारी.

विधि

आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. मोदी अपने भाषणों, अपनी लाइफस्टाइल और पहनावे की वजह से जन-जन के प्रिय नेता बन चुके हैं. 17 सितंबर को उनका जन्मदिन होता है जिसे वो सादगीपूर्ण तरीके से मना रहे हैं. मां नर्मदा और हीरा बेन से आशीर्वाद लेने के लिए वो गुजरात में हैं. मोदी की सादगी का पता इसी बात से चलता है कि वो बहुत सादा खाना खाते हैं. 69 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए रोजाना सुबह योगा करते हैं. आइए जानते हैं PM Modi के बारे में और भी रोचक जानकारी.
पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में सभी जानते हैं कि वो एक अच्छे वक्ता हैं. पूरे दिन ऊर्जा से सराबोर रहते हैं. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि उनकी बैलेंस्ड डाइट है. PM Modi खाने को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं. अगर आप सोचते हैं कि ज्यादा रैली और भाषण देने के लिए वो बहुत ज्यादा खाते होंगे या फिर भरपूर मात्रा में जूस पीते होंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं है.

चाहे वो रात में कितनी ही देर से क्यों न सोएं, सुबह 5 बजे जरूर उठ जाते हैं. एक घंटे योगासन करके खुद को फ्रेश रखते हैं. उन्‍हें शाकाहारी भोजन काफी पसंद है. गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी उनकी फेवरेट लिस्ट में है. वे हमेशा हल्‍का-फुल्‍का खाना पसंद करते हैं जैसे पोहा, इडली या डोसा. नवरात्रि के पूरे 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं और दिन में केवल 1 फल खाते हैं.

(ये था PM मोदी की लखनऊ रैली का मेन्यू)

PM Modi दिन के भोजन में चावल , दाल, सब्जी और दही शामिल करते हैं. भाषण के दौरान वे हमेशा तेज आवाज और जोशीले दिखते हैं. इसके लिए वे अपने गले का विशेष ध्यान रखते हैं. गला ठीक रहे इसलिए वे हमेशा गुनगुना पानी पीते हैं.

देश-दुनिया का हालचाल लेना वो कभी मिस नहीं करते हैं. इसके लिए वे दुनियाभर कि खबरें और सोशल मीडिया से खुद को अपडेट करते हैं. उनसे जुड़े सूत्रों की मानें तो किसी यात्रा पर निकलने से पहले वे अपने साथ न्‍यूजपेपर ले जाना नहीं भूलते. पीएम मोदी की यह भी जानने की कोशिश रहती है कि उनके आलोचक उनके बारे में क्या सोचते हैं.