खाने में रोजाना शामिल करें जुकिनी, ये है वजह

offline
जुकिनी ऐसी सब्जी है जिसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और कैलोरी, कार्ब्स और शुगर बहुत कम. इसमें मौजूद पेक्टिन नामक फाइबर दिल को स्वस्थ रखता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. अगर आप वेजि‍टेरियन हैं तो जुकिनी आपके लिए बेस्ट हैं आइए जानते हैं इसे खाने के और भी क्या हैं फायदे.

विधि

जुकिनी ऐसी सब्जी है जिसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और कैलोरी, कार्ब्स और शुगर बहुत कम. इसमें मौजूद पेक्टिन नामक फाइबर दिल को स्वस्थ रखता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. अगर आप वेजि‍टेरियन हैं तो जुकिनी आपके लिए बेस्ट हैं आप इसको सलाद से लेकर, स्नैक्स और साइड डिश के रूप में भी खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे खाने के और भी क्या हैं फायदे.
- वजन कम करने में मददगार है जुकिनी. इसमें मौजूद पोटैशियम, मैग्नीज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स वजन कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. यानि अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो खाने में जुकिनी जरूर शामिल करें.

- जुकिनी के सेवन से चेहरे पर चमक आती है. जुकिनी में मौजूद एंटी- ऑक्सीडेंट तनाव दूर रखता है. चेहरे पर ग्लो आने के साथ-साथ बढ़ती उम्र की झुर्रियों को भी दूर रखता है यह.

- पुरुषों के लिए भी बहुत फायदेमंद है जुकिनी का सेवन. कई रिसर्च में यह भी साबित हुआ है कि जुकिनी में मौजूद तत्वों से पुरुषों में होने वाली समस्या भी ठीक हो सकती है.

- हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के पेशेंट्स के लिए इसे खाना बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद तत्व डायबिटीज में बहुत फायदा पहुंचाते हैं. इसके सेवन से बीपी और शुगर का लेवल दोनों ही नियंत्रित रहता है.

- जुकिनी में विटामिन C और कॉपर पाया जाता है. इसके अलावा इसमें एंटी इनफ्लैमटेरी गुण पाए जाते हैं. अस्थमा रोगियों के लिए इसे खाना बहुत अच्छा होता है.