एप्पल जिंजर जूस

offline
एप्पल जूस पीने का मन कर रहा है तो क्यों बाहर का मिलावटी जूस पिया जाए जब इस रेसिपी के जरिए घर में फ्रेश, हेल्दी और टेस्टी एप्पल जिंजर जूस बनाया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 सेब
    अदरक का आधा इंच बड़ा टुकड़ा
    आधा नींबू
    आधा कप पानी

विधि

- सेब के बीज निकालकर इन्हें चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- अब मिक्सर जार में सेब के टुकड़े, पानी, और अदरक डालकर इसमें नींबू का रस निचोड़ लें.
- इसके बाद जार का ढक्कन लगाकर इसे ग्राइंडर में सेट करके सेब को पतला ग्राइंड करें.
- अब बर्तन के ऊपर छलनी या मलमल का साफ कपड़ा लगाएं और इसमें पिसा हुआ सेब डालकर छानें.
- सेब को अच्छी तरह छानकर जूस निकाल लें.
- लीजिए तैयार है एप्पल जिंजर जूस. इसमें बर्फ डालकर या यूं ही ग्लास में डालकर सर्व करें.