एक सी बोरिंग कॉफी को कहें न, बनाइए मसालेदार कॉफी

offline
सिर्फ 5 मिनटों में तैयार होने वाली मसालेदार कॉफी आपको तरोताजा कर देगी. यह आम कॉफी से ज्यादा टेस्टी और मजेदार हो सकती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : चाइनीज़
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो छोटे चम्मच कॉफी पाउडर
    एक कप पानी
    आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    एक चौथाई छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
    चुटकीभर जायफल पाउडर
    दो कप दूध
    एक चम्मच शहद या चीनी
    चाय बनाने वाला बर्तन

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर उबलने के लिए रख दें.
- एक उबाल आने पर इसमें इलायची, दालचीनी और जायफल पाउडर डालें.
   (टिप्स: बिना मशीन के कैसे बनाएं बढ़िया कॉफी)

- फिर इसमें कॉफी पाउडर डालकर 2-3 मिनट और उबालें. (कोल्ड कॉफी)
- इसके बाद इसमें दूध डालकर 4-5 मिनट तक पकाएं. (हॉट कॉफी)
- तैयार है मसालेदार कॉफी, आंच बंद कर इसे कप में निकाल लें और बिस्किट के साथ गर्मागरम कॉफी की चुस्की लें.
 (माइक्रोवेव में बनाएं मसाला मूंगफली)