आम का रसायना

offline
आम का रसायना, गुड़ और कोकोनट मिल्क से बनाया जाने वाला एक हेल्दी ड्रिंक है. इस ड्रिंक को गर्मी में बेहद पसंद किया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 बड़े आम (बारीक कटे हुए )
    2 कप कोकोनट मिल्क
    4 बड़ा चम्मच गुड़
    1 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर

सजावट के लिए

1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम

विधि

- आम के टुकड़ों को एक कटोरी में रखकर हथेलियों से मैश कर लें (आप चाहें तो चम्मच के पिछले हिस्से का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
- इसके बाद इसमें कोकोनट मिल्क, गुड़ और इलायची पाउडर मिलाएं. (आप चाहें तो कोकोनट मिल्क घर पर ही बना सकते है). (इस तरह घर में तैयार करें फ्रेश कोकोनट मिल्क)
- चम्मच से चलाते हुए आम के साथ सभी चीजें अच्छे से मिक्स कर लें. (आमरस)
- आम रसायना तैयार है. इसे एक गिलास में डालकर ठंडा कर सर्व करें. (आम्र खंड)

फोटो: meerasubbarao.files

ये भी देखें:-