इस मौसम में बनाइए रोज अरक मस्तानी ड्रिंक

offline
गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बनी खास तरह की ड्रिंक है जो पीने में काफी मजेदार लगती है. इसे बनाना आसान है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    ठंडा दूध 2 कप
    चीनी 3 बड़ा चम्मच
    रोज सिरप एक छोटा चम्मच
    रोज पीटल आइसक्रीम 3 स्कूप
    अरक 3 बड़ा चम्मच
    गुलाब की पंखुड़ियां (petal)
    मिक्सर/ग्राइंडर
    एक जग

विधि

- जग में दूध, चीनी और रोज सिरप डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इस मिश्रण को ब्लेंडर जार में डालें.
- इसके साथ ही जार में आइसक्रीम का एक स्कूप डालकर 30-45 सेकेंड तक ब्लेंड कर दें.
- तैयार मिश्रण को एक बर्तन में डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए 30 मिनट के लिए रख दें.
(घर पर ऐसे बनाइए रूह अफजा, जानिए तरीका)
- इसके बाद सर्विंग गिलास में पहले अरक, आइसक्रीम डालें और इस पर ठंडा मिश्रण डालें.
- गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर रोज अरक मस्तानी ड्रिंक का मजा लें.
(इस आसान विधि से घर में बनाएं गुलाब फ्लेवर वाला फालूदा)