अलसी के लड्डू बनाने की आसान और बढ़िया विधि

offline
सर्द मौसम में अलसी और इसके लड्डू खाना काफी अच्छा माना जाता है. अलसी के लड्डू बनाने के लिए इसमें गोंद, आटा, घी और कुछ सूखे मेवे डाले जाते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम अलसी
    450 ग्राम आटा
    250 ग्राम देसी घी
    300 ग्राम गुड़
    1 कप मेवे की कतरन (काजू,बादाम)
    1/2 कटोरी गोंद
    50 ग्राम पोस्ता दाने
    कड़ाही

विधि

- मीडियम आंच पर कड़ाही रखें. इसमें अलसी डालकर 7-8 मिनट तक चलाते हुए भून लें
- अलसी को एक थाली में निकाल कर ठंडा होने दें.
- अलसी के बाद आटा डालकर खुशबू आने तक भून लें.
- आटा को एक थाली में निकाल लें.
- इसी कड़ाही में घी डालकर गर्म करें.
- घी में गोंद डालकर तल लें.
- गोंद को एक प्लेट पर निकाल लें.
- कड़ाही की आंच बंद कर दें.
- अलसी को मिक्सर जार में पीस लें.
- गोंद को भी कूटकर बारीक कर लें.
- अलसी पाउडर को घी में डालें अच्छी तरह मिला लें.
- फिर इसमें आटा, गुड़, सूखे मेवे, पोस्ता दाने डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- इस मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बना लें.

नोट-
- अलसी को भूनकर पीसने और पिस पाउडर को गर्म घी में डालने से इसकी कड़वाहट कम हो जाती है.
- आप चाहें तो इसमें आटा न डालकर मेथी पाउडर और सोंठ पाउडर भी मिला सकते हैं.
- गुड़ मिलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घी गर्म हो. अगर घी गर्म नहीं होगा तो इसमें गुड़ पिघलने नहीं और लड्डू ठीक से नहीं बंधेंगे.
- अगर लड्डू न बंध रहे हों तो इसमें थोड़ा और गुड़ मिला लें.