बनाना सैंडविच

offline
केला स्वास्थ्य के लिहाज से भी हेल्दी होता है और अगर इसमें शहद मिलाकर सैंडविच बना लिया जाए तो मजा ही आ जाएगा. तो देर किस बात की फटाफट बनाएं बनाना सैंडविच...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    2 केले
    4 बड़ा चम्मच शहद
    4 ब्रेड स्लाइस
    2 बड़ा चम्मच पीनट बटर (मूंगफली का मक्खन)
    2 छोटा चम्मच मक्खन

विधि

- सबसे पहले केले छील लें और गोल स्लाइल में काट लें.चना मसाला सैंडविच
- केले की स्लाइस को शहद में अच्छी तरह डिप कर लें.ऐसे बनाएं एग-चिकन सैंडविच
- अब ब्रेड स्लाइस में पीनट बटर लगाएं और ऊपर से केले-शहद का मिश्रण फैलाएं. फिर उसके ऊपर दूसरी ब्रेड रख दें.
- मध्यम आंच पर तवा गर्म करें और इसमें एक चम्मच मक्खन डालकर सैंडविच को दोनों तरफ सुनहरा होने तक सेंक लें. बाकी ब्रेड से भी सैंडविच बना लें.
- केसा सैंडविच तैयार है.