ये है दही और फलों का हेल्दी सलाद

offline
गर्मी के मौसम में दही ताजगी और ठंडक देता है और अगर इसे फलों के साथ खाया जाए तो ये और भी स्वादिष्ट लगता है. ये बच्चों को भी बहुत पंसद आएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो कप ठंडा दही
    एक कप आम, टुकड़ों में कटा हुआ
    एक कप स्ट्राबेरी, टुकड़ों में कटी हुई
    चार बड़ा चम्मच शहद
    दो बड़े चम्मच कटे हुए अखरोट
    एक बड़ा चम्मच किशमिश

विधि

- सबसे पहले एक कप या गिलास में तकरीबन आधा कप दही डालें.
- दही के ऊपर कटे आम और स्ट्रॉबेरी के टुकड़े सजाएं.
- फलों के ऊपर 2 छोटा चम्मच शहद की बराबर से फैलाएं. ऊपर थोड़े से कटे अखरोट और कुछ किशमिश डालें.
- अब एक और बार दही की परत फिर आम और स्ट्रॉबेरी और उसके ऊपर शहद और फिर मेवे डालें.
- तैयार है स्वाद से भरपूर दही और फलों का सलाद.

नोट:
- आप अपनी पंसद के फलों और मेवे का चुनाव कर सकते हैं.