अब घर पर ही बनाइए क्विनोआ बार, जानिए विधि

offline
बच्चों को चॉकलेट्स बहुत पसंद होती हैं. ऐसे में कैसा रहे अगर उन्हें घर पर ही बनी हेल्दी चॉकलेट दी जाए. स्वाद और सेहर दोनों एकसाथ मिल जाएगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 1.5 से 2 घंटे
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    एक कप क्विनोआ
    एक कप ओट्स
    आधा कप चिया सीड्स
    आधा कप अलसी
    आधा कप पीनट बटर
    आधा कप शहद
    एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
    एक छोटा चम्मच वनिला एसेंस
    चुटकीभर नमक
    आधा कप चॉकलेट चिप्स
    आधा कप बेरीज (चाहें तो)

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में पानी डालकर क्विनोआ और ओट्स को उबाल लें और आंच बंद कर दें.
- हल्का सॉफ्ट होते ही इन्हें धीमी आंच पर दूसरे तवे पर डालकर इनका पानी सुखा लें.
- अब दोबारा मीडियम आंच में एक और पैन में पीनट बटर और शहद डालकर पिघलाएं और क्विनोआ और ओट्स के अलावा सारी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद क्विनोआ और ओट्स का मिश्रण मिलाएं.
- एल्युमीनियम ट्रे पर मक्खन लगाकर इसे चिकना कर इस मिश्रण को डालें और ऊपर से एक प्लास्टिक शीट से ढक दें.
- ट्रे को रातभर के लिए फ्रिज में रख दें.
- तय समय के बाद ट्रे निकालकर शीट हटाएं और चाकू की मदद से इसे मनचाहे शेप में काटें.
- तैयार है क्विनोआ बार.