• X

    क्या होता है क्विनोआ, जानिए क्यों लोग कर रहे हैं खाने में शामिल?

    क्विनोआ खाने का क्रेज भारत के लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि यह आसानी से तो नहीं, लेकिन मॉल्स में खुले फूड आउटलेट्स में मिल जाता है. वहीं कुछ ई कॉमर्स वेबसाइट्स भी क्विनोआ बेच रही हैं. आइए जानते हैं यह अचानक से इतना पॉपुलर कैसे हो गया है. इसे खाने के क्या फायदे हैं.

    क्विनोआ खाने का क्रेज भारत के लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि यह आसानी से तो नहीं, लेकिन मॉल्स में खुले फूड आउटलेट्स में मिल जाता है. वहीं कुछ ई कॉमर्स वेबसाइट्स भी क्विनोआ बेच रही हैं. आइए जानते हैं यह अचानक से इतना पॉपुलर कैसे हो गया है. इसे खाने के क्या फायदे हैं.
    (मोटापे से परेशान लोग ये 5 सुपरफूड खाकर जल्दी घटा सकते हैं वजन)
    भारत के अन्य अनाज गेहूं, चावल, दाल की तरह ही ये भी एक अनाज ही है जो दक्षिण अमेरिका से हमारे देश में आया है. पिछले 2-3 वर्षों में क्विनोआ नाम के इस अमेरिकन अनाज ने इंडियन मार्केट में अपनी खास जगह बना ली है. दक्षिण अमेरिका में इसका इस्तेमाल केक बनाने के लिए खासतौर पर किया जाता है. क्विनोआ ग्लूटेन फ्री है, इसमें 9 तरह के अमिनो एसिड होते हैं. इसे खाने से प्रोटीन भी ज्यादा मिलता है. क्विनोआ में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम भी ज्यादा मात्रा में होती है. इसीलिए हेल्थ कॉन्सस लोग अपनी डाइट में इसे शामिल करते हैं.

    क्या हैं क्विनोआ खाने के फायदे
    - क्विनोआ सुबह-सुबह खाना चाहिए इसे खाने से वजन भी कम होता है.
    - जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होता है उनके लिए क्विनोआ बहुत फायदेमंद है. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है.
    (अजवाइन का पानी भी है बहुत गुणकारी. जानिए कैसे)
    - क्विनोआ में विटामिन E अन्य अनाज के मुकाबले ज्यादा होता है.
    - क्विनोआ खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. यह अन्य अनाज के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होता है.
    - भारत में तो लोग सिर्फ क्विनोआ ही खाते हैं जबकि विदेशों में इसके पत्ते का सलाद भी खाया जाता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    6


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 7
Poor 5

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए