इंस्टैंट डोनट्स

offline
डोनट्स हर बच्चे की पसंद होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं बिना यीस्ट के घर पर ही तुरंत डोनट्स बनाने का आसान तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 बड़ा चम्मच मैदा
    1 कप दूध
    आधा कप सूजी
    1 छोटा चम्मच बेकिंग
    2 बड़ा चम्मच घी
    5-6 बड़ी चम्मच चीनी (पिसी हुई)

सजावट के लिए

2 बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप
1 बड़ी चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि

- डोनट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें.
- दूध में पहला उबाल आते ही चीनी डालें और कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें. (मैंगो मूज़)
- अब धीरे-धीरे कर सूजी डालें और साथ-साथ कड़छी से चलाते रहें ताकि गांठ न पड़ जाए.
- सूजी के डालने के बाद देसी घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और आंच बंद कर दें. (पीनट बटर लस्सी)
- एक प्लेट पर घी लगाकर चिकना कर लें और फिर इस पर मिश्रण को निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. (योगर्ट क्रंच पुडिंग)
- मिश्रण में बेकिंग पाउडर और मैदा मिलाकर अच्छे से गूंदे. ध्यान रहे कि हाथों को चिकना जरूर कर लें. (स्मूथ स्ट्रॉबेरी योगर्ट)
- तैयार आटे से लोइयां बनाकर बेलें.
- अब एक गिलास की मदद से बिली रोटी को गोलाकार में काट लें और गोलाकार के बीचों-बीच भी इसे एक बोतल के ढक्कन से छोटे गोल शेप में काट लें. डोनट्स की शेप तैयार है. (दही की आइसक्रीम)
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही डोनट्स डालकर सुनहरा होने तक तल लें. (घर पर मैंगो फ्रूटी बनाने की विधि)
- इंस्टैंट डोनट्स तैयार है . चीनी पाउडर, चॉकलेट सिरप से गार्निश कर सर्व करें.

नोट:
- चीनी के बजाय आप आइसिंग शुगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- डोनट्स को थोड़ा मोटा बेलें जिससे कि यह सही से तल जाए.

Photo- latimesblogs.latimes.com