कुंग पओ चिकन

offline
मूंगफली और सिंघड़े के साथ बनाया जाने वाला स्पाइसी चिकन, चाइनीज रेस्टोरेंट में सर्व किया जाता है. इसे आप घर में बना सकते हैं. जिसके बाद कभी चिकन खाने बाहन नहीं जाएंगे...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : चाइनीज़
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 1 से 1.5 घंटे
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    500 ग्राम चिकन, बोनलेस
    2 बड़े चम्मच वाइट वाइन
    2 बड़े चम्मच सोया सॉस
    2 बड़े चम्मच तिल का तेल
    2 बड़े चम्मच मक्के का आटा (2 बड़े चम्मच पानी में भिगो लें)
    1 बड़ा चम्मच मिर्च का पेस्ट
    1 छोटा चम्मच विनेगर
    2 छोटे चम्मच ब्राउन चीनी/चीनी
    4 हरे प्याज बारीक कटे
    1 बड़ा चम्मच लहसुन बारीक कटे
    3 सिंघाड़े कटे हुए
    100 ग्राम मूंगफली

विधि

- एक बर्तन में वाइन,सोया सॉस, तेल और मक्के का आटा (सभी की मात्रा 1 बड़ा चम्मच रखें), को एक साथ मिक्स कर लें.
- इसके बाद इसमें चिकन डालकर अच्छे से मैरिनेट करके 30 मिनट तक रख दें. (चिकन काली मिर्च)
- सॉस बनाने के लिए 1 छोटे कटोरे में बचे हुए वाइन, सोया सॉस, तेल, मक्के का आटा, मिर्ची का पेस्ट, विनेगर और चीनी डालकर बढ़िया पेस्ट बना लें.
- फिर इसमें प्याज, लहसुन, सिंघाड़ा और मूगफली मिला दें. (मटन रेजाला)
- अब एक कड़ाही में धीमी आंच पर तेल गरम करें और इसमें मिक्सचर डाल दें.
- इसे तब तक पकाएं जब तक कि इसमें खुशबू न आने लगे. (चिकन चाउमीन)
- जब सॉस तैयार हो जाए तो इसमें चिकन डालकर अच्छे से पका लें. (इसमें 10-15 मिनट का समय लगेगा.)
- जब चिकन अच्छे से पक जाए, आंच बंद कर दें और गर्मागर्म सर्व करें.
(ढाबा स्टाइल में चिकन बनाने की विधि)
देखिए घर में कितने आसानी से चिकन टिक्का बनाया जा सकता है-

Recipe:allrecipes.com
Photos:epicurious.com