पंजाबी आम का अचार

offline
आम के अचार का स्वाद सभी को अच्छा लगता है. इसे कई तरह से बनाया जाता है. यहां जानें पंजाबी आम के अचार की रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 किलो कच्चे आम (बीज निकालकर चौकोर काटें)
    50 ग्राम हल्दी पाउडर
    60 ग्राम कलौंजी
    100 ग्राम सौंफ
    100 ग्राम मेथी दाने
    50 ग्राम लाल मिर्च, दरदरी पिसी
    2 बड़ी चम्मच काली मिर्च
    1 से 2 लीटर सरसों का तेल
    300 ग्राम नमक

विधि

- सबसे पहले कड़ाही में तेल डालकर इसे गैस पर अच्छी तरह गर्म करें. फिर गैस बंद करके तेल ठंडा कर लें.
- अब बर्तन में सौंफ, मेथी दाने, कलौंजी, लाल मिर्च, काली मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और आधा कप तेल डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद मसालों का थोड़ा मिश्रण अचार की बर्नी (जार) में डालें इसके ऊपर आम के कुछ टुकड़े डालें.
- फिर से मसालों का मिक्सचर आम के टुकड़ों के ऊपर डालें इसके ऊपर बचे आम के टुकड़े डालें.
- अब बचा हुआ मिश्रण ऊपर से डालकर इसमें पूरा सरसों का तेल डालें और बर्नी (जार) को ढककर लगभग 6 से 7 दिन तक धूप में रखें.
- अचार को दिन में 2 से 3 बार साफ चम्मच से चलाएं या बर्नी को अच्छी तरह हिलाकर अचार मिक्स करते रहें.
- तैयार है पंजाबी आम का अचार. अब इसे जब चाहें पराठे या पूरी के साथ सर्व करें.