स्पाइसी भिंडी

offline
भिंडी की सब्जी हर किसी को पसंद होती है तो क्यों न रेगुलर स्वाद से हट कर इसे दें स्पाइसी तड़का. आज ही ट्राई करें इसकी एक मजेदार रेसिपी और बनाएं स्पाइसी भिंडी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम भिंडी, लंबे टुकड़ों में कटी हुई
    2 छोटे चम्मच साबुत सूखा धनिया
    1 छोटा चम्मच जीरा
    6-7 सूखी लाल मिर्च
    1/4 कप भुनी हुई मूंगफली
    4-5 कली लहसुन
    4 चम्मच तेल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले एक पैन में साबुत धनिया और जीरा डालकर सूखा भून लें.
- अब एक दूसरे नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें और उसमें प्याज डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- फ्राई प्याज में कटी हुई भिंडी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और ढक कर पकने दें.
- अब धनिया और जीरा वाले पैन में लाल मिर्च डालकर महक आने तक भून लें.
- भूनें हुए मसालों को मिक्सी जार में डालें और साथ में भूनी मूंगफली और लहसुन की कलियां डालकर दरदरा पीस लें.
- दूसरी तरफ भिंडियों कोबीच-बीच में चलाते हुए पका लें और फिर कूटा हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- स्पाइसी भिंडी तैयार है. इसे लंच या डिनर में साइड डिश में सर्व करें.