पनीर दो प्याजा

offline
सब्जी में पनीर के ढेरों स्वाद होते हैं. इनमें से एक है लजीज पनीर दो प्याजा जिसे बनाना बेहद आसान है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम पनीर
    4 प्याज
    4 टमाटर बारीक कटा हुआ
    एक बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
    2 हरी मिर्च
    2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
    एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
    स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
    एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
    एक बड़ी चम्मच मलाई (क्रीम)
    एक छोटी चम्मच चीनी (चाहें तो)
    3 छोटी इलायची
    एक छोटी चम्मच कसूरी मेथी एक तेज पत्ता
    एक छोटा चम्मच जीरा
    स्वादानुसार नमक
    तेल

विधि

- पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- टमाटर को मिक्सी में पीसकर प्यूरी तैयार कर लें.
- 2 प्याज बारीक काट लें. बाकी 2 प्याज बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें.
- गैस पर नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें. इसमें प्याज के बड़े टुकड़ों को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें.
- फ्राई किए हुए प्याज प्लेट में निकाल लें. अब इसी पैन में थोड़ा और तेल गर्म करें.
- इसके बाद तेल में जीरा, तेज पत्ता और छोटी इलायची डालकर तड़का लगाएं.
- फिर पैन में बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक पकाएं.
- अब अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक पकाएं.
- इसके बाद टमाटर प्यूरी, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चीनी और नमक डालकर ग्रेवी को मध्यम आंच पर पकाएं.
- इसे तब तक पकाएं जब तक ग्रेवी से तेल अलग होता न दिखने लगे.
- अब ग्रेवी में कसूरी मेथी, फ्राइड प्याज और एक कप पानी डालकर सब्जी को 5 मिनट तक पकाएं.
- फिर सब्जी में पनीर और मलाई डालकर मिक्स करके गैस बंद कर दें.
- तैयार है पनीर दो प्याजा. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके खाने में सर्व करें.