ऐसे बनाइए बलाई काला चना खिचड़ी, जानिए रेसिपी

offline
बलाई काला चना खिचड़ी बेहद स्वादिष्ट व्यंजन है और यह जितना स्वादिष्ट है उतना ही इसे बनाना भी आसान है .

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक कप चावल  (भिगोए हुए)
    आधा कप काला चाना (आधे पके हुए)
    एक कप प्याज (बारीक कटी हुई)
    तीन कप छाछ
    दो चम्मच साबुत धनिया
    एक छोटा चम्मच जीरा
    एक तिहाई छोटा चम्मच मेथी
    आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
    एक चौथाई छोटा चम्मच  गरम मसाला
    दो चम्मच घी
    नमक स्वादानुसार

विधि

- बलाई काला चना खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धो लें और 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें .
- अब मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में घी डालकर गरम करें.
- घी के गर्म होते ही इसमें  जीरा, मेथी और धनिया डालकर चटकाएं.
- मसालों के चटकते ही प्याज डालकर 3 से 4 मिनट तक कड़छी से चलाते हुए भूनें .
- अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला मिलाएं.
- जब सभी मसाले भुन जाएं तो चावल और चना डालकर मिलाएं .
- इसके बाद छाछ और नमक डालकर मिलाएं .
- कूकर का ढक्कन बंदकर दो सीटी लगाएं और आंच बंद कर दें.
- तैयार है बलाई काला चना खिचड़ी. गर्मागर्म परोसें.