झटपट बनाइए और खिलाइए जीरा मटर पुलाव, बनाना है आसान

offline
अचानक से कभी कुछ बनाने का मन नहीं है और कुछ हल्का-फुल्का सा ही खाना चाहते हैं तो चावल से फटाफट बना लीजिए जीरा मटर पुलाव. यह बनाने में बहुत ही आसान है और झटपट बन भी जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक बड़ा चम्मच घी
    एक छोटा चम्मच जीरा
    दो तेजपत्ता
    4-5 लौंग (पिसा हुआ)
    एक बड़ी कटोरी चावल
    आधी छोटी कटोरी मटर
    नमक स्वादानुसार
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच में प्रेशर कूकर में घी गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही जीरा और तेजपत्ता डालकर भूनें.
- जीरे के चटकते ही चावल और मटर डालकर कड़छी से चलाते हुए जीरे के साथ अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब पानी और फिर नमक डालें.
- लौंग को पीसकर डालें और कूकर का ढक्कन बंदकर दो सीटी में पका लें.
- तैयार है जीरा मटर पुलाव. दही, पापड़ और अचार के साथ खाएं.