ब्रेड रोल

offline
स्नैक्स में ब्रेड रोल से बढ़िया ऑप्शन कोई और हो ही नहीं सकता. आप व्हाइट और ब्राउन दोनों तरह की ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते है. जानें इसे बेस्ट स्वाद देने का आसान तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 ब्रेड स्लाइस
    2-3 आलू (उबले हुए)
    1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    3-4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    1 छोटा टुकड़ा अदरक का (बारीक कटी हुई)
    1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    1 छोटा चम्मच गरम मसाला
    1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    तेल तलने के लिए
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आलू को प्याज, हरी मिर्च और अदरक के साथ अच्छे से मैश कर लें.
- आलू में अब लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक मिलाएं और दोबारा अच्छे से मैश करें. (दही वाली आलू ब्रेड)
- ब्रेड के भी किनारे निकालकर इन्हें अलग रख दें.
- मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें. (जानें वाइट और ब्राउन ब्रेड का फर्क)
- जितनी देर में तेल गर्म हो रहा है उतनी ही देर में रोल्स तैयार कर लें.
- रोल बनाने के लिए ब्रेड की स्लाइस को बस एक सेकेंड के लिए पानी में डूबोकर निकाल लें. (ब्रेड से बनीं स्पेशल रसमलाई)
- पानी से निकालते ही स्लाइस को हथेलियों के बीच रखकर अच्छे से निचोड़े और पूरा पानी निकाल दें.
- अब ब्रेड पर आलू का मिश्रण रखकर इसे दोनों तरफ से मोड़ते हुए बंद कर दें. (सिर्फ 5 मिनट में बनाकर खाएं ब्रेड चीज़ टोस्ट)
- अब तक तेल अच्छी तरह से गर्म हो चुका होगा.
- तैयार रोल्स को कड़ाही में डालें और दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लें. (बची ब्रेड से बनाएं टेस्टी दही ब्रेड)
- गर्मागर्म ब्रेड रोल तैयार है. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.

नोट:
- आप आलू के मिश्रण में कद्दूकस किया हुआ गाजर और हरी मटर भी मिला सकते हैं.