बच्चों को पसंद आएगा यह आलू टिक्की बर्गर, सीखें बनाना

offline
रोज-रोज बाहर का बर्गर खाना सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन अगर बच्चे रोजाना इसे खाने की जिद करने लगें तो क्या करेंगी आप. अजी करना क्या है? इसे बनाने का आसान तरीका सीख लीजिए. जब वे मांगे फटाफट बनाकर खिला दीजिए...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो आलू टिक्की
    दो बर्गर बन्स
    दो चम्मच टमाटर का केचअप
    दो सलाद के पत्ते (लेटस पत्ते)
    दो चम्मच मेयोनीज
    दो गोल स्लाइस टमाटर
    दो गोल स्लाइट प्याज
    दो चीज स्लाइस
    दो चम्मच बटर

विधि

 - आलू टिक्की बर्गर बनाने के लिए दोनों बन को बीच से दो भागों में काट लें.
- अब एक पैन में बटर डालकर गरम कर लें.
- बटर पिघल जाए तो इसमें बन सुनहरा होने तक सेंक लें.
- इसके बाद प्लेट पर दोनों बन के निचले वाले हिस्से रखें.
- फिर इन पर टमाटर का केचअप डालकर चम्मच से फैलाएं.
- इसके बाद सलाद पत्ता रखकर ऊपर से मेयोनीज  डालें. मेयोनीज डालने के बाद आलू टिक्की रखें.
- आलू टिक्की के ऊपर प्याज और टमाटर की स्लाइस रखें.
- सबसे ऊपर चीज स्लाइस और बन का ऊपरी हिस्से को रखें.
- तैयार आलू टिक्की बर्गर को बच्चों को खिलाएं.