ओट्स टिक्की बर्गर

offline
अपनी और बच्चों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं तो उन्हें किसी महंगे रेस्टॉरेंट का बर्गर क्यों खिलाना. अब घर पर बनाइए ओट्स टिक्की बर्गर...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

विधि

- बन को चाकू से बीच में काट लें. बटर लगाकर पैन पर सेंक लें.
- एक कटोरे में कैचप , चिली फ्लेक्‍स और नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्‍ट को आधे बन पर लगाएं, ऊपर से पत्‍ता गोभी का एक टुकड़ा  और 1 टिक्‍की रखें.
- ऊपर से टमाटर, प्‍याज के स्‍लाइस रखें और चीज़ घिसकर डालें. फिर इसके ऊपर दूसरे कटे हुए आधे बन से ढंक दें.
- ऐसे ही दूसरे बन से बर्गर तैयार कर लें.
- तैयार है ओट्स टिक्की बर्गर.