रवा कोकोनट उपमा

offline
सिंपल रवा उपमा तो आप सभी ने खाया ही होगा. आज लाइए एक नया ट्विस्ट, ट्राई कीजिए रवा कोकोनट उपमा...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप रवा
    1 प्याज
    2-3 हरी मिर्च
    एक छोटा टुकड़ा अदरक
    2 चम्मच कुटा हुआ नारियल
    आवश्यकतानुसार पानी
    2 चम्मच घी
    2 चम्मच तेल
    1/2 चम्मच सरसों दाना
    1 चम्मच उड़द दाल
    1 चम्मच चना दाल
    2 साबुत सूखी लाल मिर्च
    8-10 काजू
    5-6 करी पत्ते

विधि

- एक पैन में घी डालकर धीमी आंच में गरम करें फिर इसमें रवा डालकर अच्छे से भूनकर अलग रख लें.
- प्याज, अदरक और हरी मिर्च को छोटे टुकड़ों में काट लें.  (ओट्स ब्रेड उपमा )
- कुटे हुए नारियल में एक चौथाई पानी डालकर अच्छे से दोनों को मिक्स कर लें. (ब्रेड उपमा) 
- अब इसी पैन में थोड़ा और तेल डालें और सरसों दाना, उड़द दाल और चना दाल फ्राई कर लें.
- पैन में काजू, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ते, बारीक कटी प्याज, अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें. (बची हुई रोटी का उपमा)
- अब इसमे नारियल और पानी का मिश्रण मिलाएं.  (क्या कभी आलू पिज्जा खाया है... )
- थोड़ा और पानी और नमक डालकर उबाल आने तक का इंतज़ार करें. 
- उबाल आते ही इसमें रवा डालें और साथ-साथ कड़छी से चलाते रहें. 
- जब यह तैयार हो जाए तो ऊपर से 1 चम्मच घी मिला लें. 
- गर्मागर्म सर्व करें रवा कोकोनट उपमा.