स्पिनच कॉर्न एंड चीज सैंडविच

offline
आपने अब तक सैंडविच के बहुत से टेस्ट ट्राई किए होंगे पर शायद ही स्पिनच (पालक) कॉर्न एंड चीज सैंडविच का स्वाद लिया होगा. यहां जानें इस यमी सैंडविच की रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    6 स्लाइस ब्राउन ब्रेड
    आधा कप कॉर्न, उबले हुए
    आधा कप पालक, उबली हुई
    आधा कप मेयोनीज
    चुटकीभर नमक
    चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
    1 चम्मच मिक्स हर्ब्स
    2 चम्मच मक्खन
    6 बड़ा चम्मच चीज

विधि

- एक बाउल में कॉर्न , पालक, मेयोनीज, नमक, काली मिर्च पाउडर और मिक्स हर्ब्स डालकर अच्छी तरह मिला लें. सैंडविच के लिए मिश्रण तैयार है.
- अब ब्रेड की दो स्लाइस पर पहले मक्खन लगा लें.
- फिर एक स्लाइस पर मिश्रण फैलाएं और चीज डालकर दूसरी स्लाइस ऊपर से रख दें.
- अब सैंडविच मेकर में थोड़ा-सा मक्खन लगाएं और इस पर सैंडविच रखकर टोस्ट कर लें. (आप चाहें तो ग्रिल या फिर तवे पर सैंडविच बना सकते हैं.)
- इसी तरह सभी सैंडविच पकाएं.
- मनपसंद चटनी और सॉस के साथ स्पिनच कॉर्न एंड चीज सैंडविच सर्व करें.