5 मिनट में बनाएं मीठी ब्रेड

offline
शाम को चाय पर कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन होता है तो ट्राई कीजिए स्वीट ब्रेड. इसे कैरामेलाइज्ड ब्रेड भी कहते हैं और यह झटपट तैयार हो जाती है. वैसे आप इसे पिकनिक पर ले जा सकते हैं तो बच्चों के लंच बॉक्स में भी यह डिश दी जा सकती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    4-6 ब्रेड स्लाइस
    8-10 चम्मच चीनी
    2-3 चम्मच मक्खन

विधि

- गैस पर तवा रखें. मध्यम आंच पर गर्म होने के बाद इस पर थोड़ा मक्खन और एक चम्मच चीनी डालें.
- जब चीनी गलने लगे तो इस पर ब्रेड रख दें. हल्का सुनहरा होने तक सेकें.
- अब ब्रेड को दूसरी साइड से पकाने के लिए भी यही तरीका दोहराएं.
- इसी तरह सभी ब्रेड सेंकें और फिर चाय, काॅफी या शेक के साथ एंजॉय करें.

नोट :
- आप चाहें तो इसमें किशमिश या पतले कटे दूसरे ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, पिस्ता आद‍ि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.