बच्चों को बहुत पसंद आएगा टोस्टी ब्रुशेटा, जानें रेसिपी

offline
टोस्ट तो आप अक्सर चाय के साथ खाते हैं. चाय के साथ एक मजेदार स्नैक्स इससे बन सकता है जिसका नाम है टोस्टी ब्रुशेटा. इसमें टमाटर, पनीर को मिलाकर टोस्ट पर रखकर मजे से खा सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    8-10 ब्रेड टोस्ट
    2 टमाटर
    50 ग्राम पनीर
    एक चम्मच पार्सली
    1/4 छोटा चम्मच नमक
    एक बाउल
    तवा

विधि

- टमाटर को बारीक टुकड़ों में काट लें.
- पनीर को कद्दूकस कर लें.
- बाउल में टमाटर, पनीर, नमक पार्सली डालकर मिला लें.
- मीडियम आंच पर तवा गर्म करें. इस पर टोस्ट रखकर हल्का-हल्का सेंक लें.
- सर्विंग ट्रे पर टोस्ट रखकर थोड़ा ठंडा कर लें.
- इसके बाद तैयार किया ब्रुशेटा टोस्ट पर चम्मच से रखें.
- लीजिए तैयार टोस्टी ब्रुशेटा.
- टोस्टी के जगह आप फ्लेवर वाले ब्रेड भी ले सकते हैं.
- ब्रुशेटा में मनपसंद सब्जियां जैसे प्याज, शिमला मिर्च भी मिला सकते हैं.