राजस्‍थानी चूरमा लड्डू

offline
लड्डू आपको पसंद हैं तो इस बार ट्राई कीजिए यह रेसिपी और घर में बनाइए राजस्थानी चूरमा लड्डू.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप आटा
    आधा कप घी
    2 कप चीनी
    आधा कटोरी बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, पिस्ता आद‍ि)
    एक कप नारियल का बूरा
    आवश्यकतानुसार तेल
    आवश्यकतानुसार पानी

विधि

- चूरमा बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंद लें.
- जब आटा टाइट हो जाए, तो इसकी छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
- गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें.
- आटे की लोइयों को 15 से 20 मिनट तक डीप फ्राई करें.
- जब ये ठंडे हो जाएं तो इन्‍हें मिक्‍सी में पीस कर बारीक पाउडर बना लें.
- इसमें नारियल का बूरा, चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं.
- अब इस पर घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ी-थोड़ी मात्रा लेकर लड्डू बना लें.
- लीजिए तैयार हैं राजस्थानी चूरमा लड्डू.