टीवी एक्टर सौरव से सीखें बेसन के लड्डू

offline
टीवी सीरियल में कर्ण की भूमिका निभा चुके सौरव पांडेय लेकर आए हैं बेसन के लड्डू की सौगात. उन्हें यह लड्डू खाना और बनाना दोनों पसंद हैं. भगवान श्री को भोग लगाने के लिए उन्होंने अपने हाथों से लड्डू बनाएं हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम बेसन
    250 ग्राम चीनी पाउडर
    2 छोटे चम्मच इलायची पाउडर
    1 बड़ा चम्मच बारीक कटे बादाम
    1 कप घी

विधि

- मध्यम आंच में एक कड़ाही में घी गरम करें और इसमें बेसन डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- भूनने के बाद आंच से उतारकर ठंडा होने को रख दें.
- फिर इसमें चीनी पाउडर, इलायची पाउडर और बादाम मिलाएं और हथेलियों से लड्डू बना लें.
- तैयार हैं बेसन के ताजे लड्डू .