गणेशोत्सव पर गणपति को लगाएं सूजी के लड्डू का भोग

offline
यूं तो मोदक गणेश जी का सबसे प्रिय भोग है पर आप मोदक के अलावा बप्पा को कई और चीजें भी चढ़ा सकते हैं जैसे सूजी के लड्डू. इन्हें घर पर बनाना बहुत ही आसान है. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो कप सूजी
    दो बड़ी कटोरी घी
    दो कप चीनी
    एक छोटी कटोरी काजू
    आधी छोटी कटोरी किशमिश
    एक बड़ा चम्मच इलायची पाउडर

विधि

- सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में एक कटोरी घी गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही इसमें सूजी डालकर कड़छी से लगातार चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें और एक कटोरी में निकाल लें.
- अब दोबारा थोड़ा और घी डालकर इसे गरम करें और काजू, किशमिश भी भून लें.
- अब सूजी, काजू और किशमिश को एकसाथ मिक्सर में पीस लें.
- अब इसमें चीनी, इलायची और बाकी का बचा हुआ घी गरम कर मिलाएं.
- मिश्रण को हाथ में लेकर गोल-गोल घुमाते हुए गोलाकार बनाएं.
- तैयार है गणेश जी का भोग सूजी के लड्डू.