हरे छोले की बर्फी

offline
मिठाई में कुछ अलग तरह का टेस्ट चाहते हैं तो हरे छोले की बर्फी बना सकते हैं. हरे छोले की बर्फी बनाना आसान भी है और स्वाद में लाजवाब भी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप हरे छोले
    एक चौथाई कप घी
    2 कप दूध
    1 बड़ा चम्मच नारियल बूरा/कोकोनट पाउडर
    1 बड़ा चम्मच बादाम का पाउडर
    एक चौथाई कप चीनी
    एक छोटा चम्मच काजू कतरन
    एक छोटा चम्मच खरबूजा गिरी

विधि

- सबसे पहले हरे छोलों को मिक्सर में बारीक पीस लें.    मैदे की बर्फी की रेसिपी...
- मध्यम आंच में कड़ाही में घी डालकर गरम करें. फिर इसमें छोले का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भून लें.
- इसके बाद इसमें चीनी, खरबूजा गिरि मिलाएं और लगातार चलाते रहें.  खजूर की बर्फी
- जब मिश्रण का गोला बनने लगे तब बादाम , काजू कतरन और कोकोनट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर आंच बंद कर दें.
- इस मिश्रण को एक चिकनाई लगी प्लेट में निकालें और बर्फी के आकार में काट लें.  कद्दू की बर्फी की रेसिपी यहां है...