इस बार कृष्ण को चढ़ाएं खजूर के लड्डू का प्रसाद

offline
मावा लड्डू , नारियल की बर्फी, धनिये की पंजीरी तो जन्माष्टमी पर कृष्ण को भोग सभी लगाते हैं पर आप इस बार खजूर के लड्डू चढ़ाकर माखनचोर को खुश करें. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप खजूर
    2 बड़ा चम्मच सूखे मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश बारिक कटे हुए)
    3 चम्मच मावा/खोया
    एक पाव दूध
    1 कप चीनी
    आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    2 चम्मच नारियल कद्दूकस

विधि

- खजूर के बीज निकालकर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें.
- इसके बाद इन टुकड़ों को आधा कप दूध में भिगोकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें.
- अब मध्यम आंच में एक पैन में घी गर्म करें और इसमें पिसा खजूर और चीनी डालकर बर्तन का किनारा छोड़ने तक भूनें.
- फिर इसमें मावा और दूध डालकर पकाएं. इसे घी छोड़ने तक चलाते रहें. इसमें तकरीबन 5 मिनट लगेंगे.
- अब इसमें इलायची पाउडर और सूखे मेवे मिलाकर 1-2 मिनट तक पकाएं..
- थोड़ा ठंडा होने के बाद इलके लड्डू बना लें.
- आपके खजूर के लड्डू तैयार है.