पनीर की खीर

offline

होली के मौके पर कुछ नया बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें पनीर की खीर का स्‍वादिष्‍ट जायका. इस आसान डिश की रेसिपी सीखें पकवानगली में...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,पार्टी
  • त्‍योहार : होली

आवश्यक सामग्री

    100 ग्राम पनीर
    एक लीटर दूध, फुल क्रीम
    2 बड़े चम्मच खोया
    ½ कप चीनी
    एक कप पानी
    ¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    केसर के कुछ धागे
    एक बड़ा चम्मच काजू-बादाम, बारीक कटे हुए

विधि

- सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी और आधी चीनी डालकर उबाल लें और उसमें पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डालें.
- पनीर को 5-7 मिनट तक पकने दें और फिर गैस बंद करके पनीर को पानी से निकालकर अलग रख दें.
- अब एक पैन में दूध डालकर इसे तब तक उबालें जब तक कि दूध गाढ़ा होकर आधा न रह जाए.
- इसके बाद दूध में पनीर के टुकड़े और खोया डालकर इसे अच्‍छी तरह मिलाएं.
- फिर आंच धीमी करके दूध को और गाढ़ा होने दें.
- अब इसमें बची हुई चीनी और केसर डाल के अच्छी तरह मिलाएं और गैस बंद दें.
- इसके बाद खीर में इलायची पाउडर और कटे हुए काजू और बादाम डालकर मिलाएं. फिर इसे फ्रिज में रख दें.
- ठंडा होने पर पनीर की खीर सर्व करें.