तिल आटा बर्फी

offline
बर्फी तो आपने बहुत सी वैरायटी की चखी होगी, पर क्या कभी बनाई है तिल आटा की बर्फी. अगर नहीं तो एक बार इसे जरूर बनाएं. देखें क्या है तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम तिल सफेद तिल
    250 ग्राम गेहूं का आटा
    400 ग्राम चीनी
    3 कप देशी घी
    20 काजू
    20 बादाम
    1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

विधि

- धीमी आंच पर एक पैन में तिल डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें. इसे प्लेट में निकाल लें.
- फिर इसी पैन में घी डालें. जब घी पिघलने लगे तो इसमें आटा डालें और लगातार चलाते हुए भून लें. अगर ऐसा नहीं किया तो इसमें गांठ पड़ जाएगी. जब आटा भुन जाएगा तो इसमें खुशबू आने लगेगी.
- काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- मध्यम आंच में एक पैन में चीनी और करीब 2 कप पानी डाल डालें और चीनी घुलने तक पकाएं. चाशनी के घोल से 1-2 बूंद प्लेट में टपकायें. अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देख लें. अगर चाशनी उंगली और अंगूठे के बीच चिपकने तक पकाएं. चाशनी में अच्छा लम्बा तार बन रहा हो तो चाशनी तैयार है.
- गैस धीमी कर दें और चाशनी में भूना आटा, तिल, कटे हुए काजू-बादाम और कुटी हुई इलायची डालकर अच्छी तरह मिक्स मिक्स कर लें.
- इस मिश्रण को प्याली में टपकाकर देख लें. अगर वह जम रहा है तो मिश्रण तैयार है.
- अब एक प्लेट में थोड़ा घी लगाकर चिकना कर लें.
- बर्फी का मिश्रण प्लेट में डालें और कलछी से एक जैसा फैला लें.
- बर्फी के ऊपर कुछ काजू और बादाम डालकर, चम्मच से दबाकर जमने के लिए छोड़ दीजिए.
- जमी हुई तिल आटे की बर्फी को अपने टुकड़ों में काट कर तैयार कर लें.
- तिल आटा की बर्फी को ठंडा होने के बाद एअरटाइट डिब्बे में भरकर 1 महीने इस्तेमाल कीजिए.