• X

    बड़े क्या बच्चों के लिए भी फायदेमंद है हल्दी

    आपने अब तक हल्दी वाले दूध के फायदे के बारे में सुना होगा. इसे आजमाया भी होगा. पर एक रिसर्च से यह सामने आया है कि हल्दी बच्चों के लिए भी काफी लाभकारी है. आइए हम बताते हैं कैसे इसे खिलाकर बच्चे को हेल्दी रख सकते हैं...

    विधि

    1. कच्ची हल्दी से बनी चाय अत्यधिक लाभकारी पेय है. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
    (रोजाना पिएं ये खट्टा-मीठा हरे सेब का जूस )
    2. हल्दी में वजन कम करने का गुण पाया जाता है. इसका नियमित सेवन करने से वजन भी कम होता है.
    (खून की कमी से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स)
     3. रिसर्च से साबित होता है कि हल्दी लीवर को भी स्वस्थ रखती है. हल्दी के उपयोग से लीवर सुचारु रूप से काम करता है.
    4. अगर बच्चों को ठंड लग या फिर खांसी हो तो हल्दी एक बढ़िया असरकारक दवा का काम करती है. एक कप दूध को उबाल लें. फिर इसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें. आप चाहें तो इसमें गुड़ या चीनी मिलाकर बच्चों को दे सकते हैं.
    (ऐसे पिएं हल्दी का पानी, होगा जबरदस्त फायदा )
    5. सूखा रोग से पीड़ित बच्चा दिन-प्रतिदिन सूखता चला जाता है. इस रोग से बचाव के लिए हल्दी की गांठ को चूने के पानी में लगातार आठ दिन डुबोकर रखने के बाद इसे निकालकर फिर से ताजे चुने के पानी में घुटाई करके छोटी-छोटी गोलियां बना लें. इसके बाद मरीज को दिन में दो बार एक-एक गोली सुबह शाम दूध के साथ खिलाने से बच्चों की हड्डियां में मजबूती आएगी और सूखा रोग भी ठीक हो जाएगा.
    (जरूर लें मुनक्के और शहद का ये जबरदस्त कॉम्बिनेशन )
     6. ठंड लगने से अगर बुखार आ जाए तो एक गिलास गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी, एक चुटकी काली मिर्च के साथ पीने से बुखार जल्दी उतर जाता है.
    (लहसुन और शहद का सेवन बनाता है शक्तिशाली )
    7. एक गिलास उबले हुए दूध में एक चुटकी केसर डाल लें. इसमें जरूरत के अनुसार गुड़ या चीनी घोल लें. इस दूध को पिलाने से बच्चा इस मौसम में हेल्दी और हमेशा फिट रहेगा.
    (ये चीजें खाएं, स्वप्नदोष से छुटकारा पाएं )
    8. हल्दी और नीम को की समान मात्रा लेकर पीस लें. इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. रोजाना सुबह ये गोलियां खाने से शरीर की सफाई अच्छे से होती है. साथ ही कैंसर की कोशिकाएं शरीर से बाहर निकल जाती हैं.
    (दिल को रखना है 'जवान', आजमाएं ये जूस )
    9. थोड़ा-सा गुड़, आधा चम्मच हल्दी को एक गिलास छाछ में मिलाकर पीने से पथरी रोग में बहुत फायदा मिलता है.
    (अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो पिएं ये )
    10. शोध से साबित हो चका है कि हल्दी में लिपोपॉलीसेच्चाराइड नाम का तत्व होता है इससे शरीर में इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. हल्दी एक तरह से शरीर में बैक्टीरिया की समस्या से बचाव करती है. यह बुखार होने से रोकती है साथ ही इसमें शरीर को फंगल इंफेक्शन से बचाने के गुण होते हैं.
    (एक फल बदल सकता है आपकी सेक्स लाइफ
    )

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    7


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 2
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए