• X

    तो इसलिए शराब पीने से हो जाता है नशा

    आपने ऐसा अक्सर देखा होगा कि शराब पीने के कुछ ही देर में लोग लड़खड़ाने लगते हैं और साथ ही इधर-उधर की बातें करने लगते हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा होता क्यो है? आखिर शराब में ऐसा क्या होता है जो हमारे शरीर पर इतना असर डालता है? आइए हम आपको बताते हैं कि क्या कहता है शोध.

    विधि

    आपने ऐसा अक्सर देखा होगा कि शराब पीने के कुछ ही देर में लोग लड़खड़ाने लगते हैं और साथ ही इधर-उधर की बातें करने लगते हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा होता क्यो है? आखिर शराब में ऐसा क्या होता है जो हमारे शरीर पर इतना असर डालता है? आइए हम आपको बताते हैं कि क्या कहता है शोध.

    एक शोध में यह बात सामने आई है कि शराब का सबसे ज्यादा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है. शराब का नशा सबसे ज्यादा नुकसान दिमाग को पहुंचाता है.

    शराब को दिमाग तक पहुंचने में सिर्फ छह मिनट लगते हैं. जर्मनी के हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक शराब में मौजूद एथेनॉल अल्कोहल का बहुत ही छोटा अणु है जो बहुत ही तेजी से खून और पानी में घुल जाता है. जैसा कि हमारे शरीर में 70 से 80 प्रतिशत पानी होता है तो यह आसानी से पूरे शरीर में फैलते हुए दिमाग तक तुरंत ही पहुंच जाता है. वहां पहुंचते ही एल्कोहॉल दिमाग की न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है और अपना फिर यह अपना असर दिखाने लगता है.

    न्यूरोट्रांसमीटर दिमाग का वह हिस्सा होता है जो सीधे तंत्रिका तंत्र के केंद्र से जुड़ा होता है. अल्कोहॉल की वजह से न्यूरोट्रांसमीटर तंत्रिका तंत्र को अजीब तरह के संदेश भेजने लगता है जिससे व्यक्ति अपनी बातों और शरीर पर नियंत्रण खोने लगता है और अजीब तरह से पेश आने लगता है.


    शराब एक ऐसी चीज है जो न केवल दिमाग पर बल्कि पूरे शरीर पर अपना बुरा प्रभाव डालती है. जरूरत से भी ज्यादा शराब का सेवन दिल, दिमाग, फेफड़े, लीवर, पेट से जुड़ी बीमारियां, हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द जैसी कोई भी दिक्कतें पैदा हो सकती है. इसका सेक्स लाइफ पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. कई बार तो इंसान को उल्टियां भी होने लगती है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए