• X

    मूड बनाने वाली ये खास चाय मुंह की बदबू को कर देगी छूमंतर

    अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो न कोई आपके साथ बैठना पसंद करेगा और न ही बात करना. ऐसी स्थिति में आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है. कई बार ये खाने-पीने की वजह से होता है तो कई बार मुंह से जुड़ी कुछ बीमारियों की वजह से. अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो चाय पीजिए. जी हां, मूड बनाने वाली जिंजर टी मुंह की बदबू को खत्म कर सकती है.

    विधि

    अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो न कोई आपके साथ बैठना पसंद करेगा और न ही बात करना. ऐसी स्थिति में आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है. कई बार ये खाने-पीने की वजह से होता है तो कई बार मुंह से जुड़ी कुछ बीमारियों की वजह से. अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो चाय पीजिए. जी हां, मूड बनाने वाली जिंजर टी मुंह की बदबू को खत्म कर सकती है.

    अब एक स्टडी में यह दावा किया गया है कि अदरक की चाय पीने से मुंह की बदबू छुटकारा पाया जा सकता है. जर्मनी की टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख में हुए अध्ययन में पाया गया कि खाने में मौजूद सल्फर के कण कई बार बदबू का कारण बनते हैं. इस कारण कुछ लोगों को बदबूदार सांसों की बीमारी हेलीटोसिस हो जाती है.

    जानिए होटल और रेस्टोरेंट्स में क्यों दिया जाता है फिंगर बाउल?

    विशेषज्ञों की मानें तो अदरक को तीखा स्वाद देने वाले जिंजरोल रसायन इसे खत्म कर सकता है. यह रसायन मुंह के अंदर मौजूद एंजाइम को संचालित करते हैं, जो बदबू फैलाने वाले कणों को तोड़कर उसे दूर करते हैं.

    आखिर क्यों दी जाती है सुबह-सुबह नींबू पानी पीने की सलाह

    स्टडी में पाया गया कि अदरक में मौजूद जिंजरोल रसायन के सेवन से शरीर के उन एंजाइम का चक्र सक्रिय हो जाता है, जो चंद सेकेंड में मुंह की बदबू को 16 गुना तेजी से दूर कर कर सकते हैं. इन नतीजों से टूथपेस्ट और माउथवॉश में इस तत्व को शामिल करने के प्रयासों में तेजी आ सकती है. शोधकर्ताओं ने पाया कि अदरक में मौजूद रसायन से खाने में शामिल बदबूदार तत्व को दूर करने में मदद मिल सकती है. स्टडी रिपोरट में टीम ने पाया कि सल्फहाईड्रिल ऑक्सिडेज-1 एंजाइम का एक डोज कुछ सेकेंड में 16 गुना तेजी से बदबूदार तत्व को दूर करता है.

    अंडा वेज है या नॉनवेज? जवाब वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला

    प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर थॉमस हॉफमैन के अनुसार बदबू के लिए उसमें मौजूद सल्फर को तोड़ने में अदरक में पाया जाया यह एंजाइम का अहम रोल निभाता है. विशेषज्ञों ने बताया कि खाने की कुछ चीजें होती हैं, जिनका स्वाद मुंह में लंबे समय तक बना रहता है और उनमें से अदरक ज्यादा प्रभावकारी है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए