ऐसे बनाएं उड़द दाल की पूरियां, ब्रेकफास्ट में आ जाएगा मजा

offline
उड़द की दाल की कचौड़ी खाने में मजेदार लगती है. इसे आप बनाती भी होंगी. आज हम आपको बता रहे हैं उड़द दाल की पूरी बनाने की विधि. यह ब्रेकफास्ट से लेकर शाम के स्नैक्स के लिए भी बढ़िया आयटम हो सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    मैदा 2 कप
    सूजी आधा कप
    उड़द दाल एक कप
    तेल 250 मिली लीटर
    पानी 3 कप
    पिसी चीनी 2 बड़ा चम्मच
    कलौंजी आधा छोटा चम्मच
    हरी मिर्च 2-3
    कद्दूकस अदरक 2 बड़ा चम्मच
    अजवाइन आधा छोटा चम्मच
    नमक एक छोटा चम्मच
    हींग चुटकीभर
    कड़ाही

विधि

- दाल को 3 कप पानी में डालकर 5-6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
- फिर दाल का पानी छान लें. दाल का पानी न फेकें.
- ग्राइंडर जार में दाल, हींग, अदरक और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह पीस लें. - अब एक बर्तन में मैदा, नमक, चीनी, अजवाइन और कलौंजी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- आटे में 2-3 चम्मच तेल और दाल का पेस्ट डालकर अच्छे मिला लें. इसमें जरूरत के हिसाब से दाल का पानी डालकर आटा गूंद लें. पानी को थोड़ा गुनगुना कर लेंगे तो आटा और अच्छा होगा.
- तैयार आटे को कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच में गर्म होने के लिए रखें.
- आटे से छोटी लोइयां तोड़कर पूरियां बेल लें.
- तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- इन पूड़ियों\पूरियों को मनपसंद रसदार सब्जी के साथ खाएं और खिलाएं.